बिलासपुर: 108 राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराएगी जय वन्दे मातरम समिति
बिलासपुर: जय वन्दे मातरम् बिलासपुर के द्वारा ज़ब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय नगर को राम मय बनाने के लिये 21 जनवरी को संगठन द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा के समय यह भी तय किया कि समय समय पर बिलासपुर के राम भक्तों को न्यूनतम शुल्क मे अयोध्या दर्शन कराएँगे. इस कड़ी में हमने 14 मई दिन मंगलवार को जय वन्दे मातरम् के द्वारा 108 राम भक्तों को राम लला के दर्शन कराने अयोध्या ले जा रहे हैं जिसके लिये रजिस्ट्रेशन कराया गया था. 14 मई…

















