बिलासपुर: कलेक्टर और सीईओ के नाक के नीचे बैंक मैनेजर हरिश वर्मा कर रहा था मनमानी, जानिए उसके बाद क्या हुआ
बैंक से बोनस राशि निकालने किसानों से मांगा कमीशन- जिला प्रशासन सहकारी बैंक करगी रोड का शाखा प्रबंधक निलंबित कलेक्टर साहब! भ्रष्ट अफसरों को चेतावनी देने के बजाए सीधे जेल भेजें बिलासपुर: धान बोनस की राशि आहरण में किसानों से कमीशन मांगे जाने पर सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक सह शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी अवनीश शरण के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ द्वारा आज निलंबन आदेश जारी किया गया। मामला जिला सहकारी बैंक बिलासपुर की…