बिलासपुर: आबकारी विभाग के संरक्षण में चल रहे चखना सेंटरों को कलेक्टर की टीम ने किया ध्वस्त
अमर अग्रवाल जी! आबकारी विभाग के जिस अधिकारी के संरक्षण में अवैध चखना सेंटर चल रहा है उन पर भी दंडात्मक कार्यवाही कीजिए बिलासपुर: कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर शराब दुकानों के समीप संचालित चखना सेंटरों को हटाने की कार्रवाई आज भी जारी रही. इस कार्रवाई से साबित तो हो गया है कि कांग्रेस राज में संचालित हो रहा चखना सेंटर अवैध था. जबकि मीडिया इस बात को लगातार प्रमाण के साथ पिछले दो तीन सालों से लगातार उठा रही थी. बावजूद इसके आबकारी…