
बिलासपुर के वरिष्ठ पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सिर्फ एक दुखद व्यक्तिगत फैसला नहीं, बल्कि उस प्रशासनिक और सामाजिक तंत्र पर कठोर प्रश्नचिन्ह है, जिसकी छाया में हजारों सरकारी कर्मचारी कार्य करते हैं।
सिस्टम के भीतर की कुंठा
सुरेश मिश्रा जैसे अनुभवी अधिकारी पर जब भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के आरोप लगे, तो उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया। निलंबन प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन जब बिना ठोस निष्कर्ष या समयसीमा के व्यक्ति को लटका दिया जाता है, तो यह व्यक्ति के आत्मसम्मान पर सीधा आघात करता है। यह सिर्फ नौकरी से हटना नहीं होता, यह सामाजिक प्रतिष्ठा, मानसिक संतुलन और परिवारिक सम्मान पर संकट का तूफान होता है।
दो पत्र, एक गहरी पीड़ा
मृतक द्वारा छोड़े गए दो पत्र एक गंभीर सामाजिक और प्रशासनिक चेतावनी हैं। पहला पत्र, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए सिर्फ तीन दिन में बहाल कर रिटायर करने की मांग की, व्यवस्था के प्रति उनकी आखिरी उम्मीद को दर्शाता है। यह पत्र विनती नहीं, आत्मा की अंतिम पुकार थी। दूसरा पत्र जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ लोगों द्वारा फंसाने का आरोप लगाया, यह दिखाता है कि वह न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास तो करते थे, पर उन्हें ‘सुनवाई’ की उम्मीद नहीं थी।
मानसिक स्वास्थ्य और सरकारी सेवा
सरकारी कर्मचारियों के बीच मानसिक तनाव, अनिश्चितता और प्रशासनिक उपेक्षा अब कोई नई बात नहीं है। परंतु जब कोई अधिकारी सार्वजनिक रूप से अपनी बेगुनाही का ऐलान करता हुआ, आत्महत्या जैसा अंतिम कदम उठाता है, तो यह चेतावनी बन जाता है कि हम मानसिक स्वास्थ्य और न्याय प्रणाली के बीच की खाई को नजरअंदाज कर रहे हैं।
क्या यह एकमात्र रास्ता था?
यह भी सोचना जरूरी है कि क्या सुरेश मिश्रा के पास विकल्प नहीं थे? शिकायत, कोर्ट, जनप्रतिनिधियों तक पहुंचने की कोशिश? शायद उन्होंने कोशिश की हो, या शायद उन्हें विश्वास नहीं रहा हो कि उनकी बात सुनी जाएगी। जब सिस्टम ‘सुनवाई’ और ‘न्याय’ के बीच असंवेदनशीलता की दीवार खड़ी कर देता है, तो व्यक्ति को सब रास्ते बंद नज़र आते हैं।
प्रशासनिक संवेदनशीलता की दरकार
इस मामले से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि किसी भी निलंबन या आरोप के मामलों में प्रशासन को निष्पक्षता के साथ-साथ समयबद्ध जांच, मानव व्यवहार और मानसिक सहायता तंत्र को भी प्राथमिकता देनी चाहिए।
किसी भी कर्मचारी को लम्बे समय तक मानसिक रूप से लटकाकर रखना न्याय नहीं है – यह एक प्रकार का धीमा प्रशासनिक उत्पीड़न हो सकता है।
सुरेश मिश्रा की आत्महत्या व्यवस्था के लिए एक आईना है, जिसमें उसे अपनी प्रक्रिया, संवेदनशीलता और न्याय के तरीकों को दोबारा देखना चाहिए। हर आत्महत्या के पीछे केवल व्यक्तिगत कमजोरी नहीं होती – कई बार यह पूरी व्यवस्था की चुप्पी और असंवेदनशीलता की ताकतवर आवाज होती है।
सवाल यह नहीं है कि सुरेश मिश्रा ने आत्महत्या क्यों की… सवाल यह है कि उन्हें ऐसा क्यों लगा कि उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचा।