
बिलासपुर: 26 जनवरी को गंगा नगर, सेक्टर 2 महावीर अपार्टमेंट के पास स्थित इस्कॉन बिलासपुर सेंटर में चित्रकला प्रतियोगिता कराई जा रही है, जहाँ श्री कृष्ण और श्री राम के चित्र के साथ दोहे या श्लोक लिखे जाएंगे.
उक्त जानकारी देते हुए दिव्या चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि पहले वर्ग में क्लास 1 से 4 तक, दूसरे वर्ग में क्लास 5 से 8 तक और तीसरे वर्ग में क्लास 9 से 12 तक के बच्चे भाग लेंगे. जिसकी एंट्री 24 जनवरी तक की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार, Electric प्रतियोगिता दोपहर 2 बजे से प्रवेश शुल्क के साथ 2:30 बजे प्रारंभ होकर 3:30 बजे तक चलेगी. वहीं, परिणाम 4 बजे निकाला जाएगा. प्रतियोगिता से संबबधित जानकारी के लिए इस नँबर 9300620021 पर संपर्क किया जा सकता है.