बिलासपुर: महिला जागृति समूह के समर कैंप का हुआ समापन
बिलासपुर: महिला जागृति समूह द्वारा बालमुकुंद स्कूल भारतीय नगर में समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ.ज्योति सक्सेना और सचिव बिंदु सिंह के नेतृत्व में आयोजित समर कैंप में अंतिम दिवस पर बेस्ट आउट ऑफ द बेस्ट की कंपटीशन रखी गई, जिसमें सारे प्रतिभागियों को महिला जागृति समूह की जय श्री साहू की और से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, हस्तकला तज्ञ प्रीति ठक्कर ने बच्चों को कबाड जुगाड़ कर से घर एवं विद्यालय में उपयोगी सजावटी चीजों का प्रशिक्षण दिया l यह प्रतिभा निखार प्रतियोगिता…















