बिलासपुर: न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन की राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय संगीत प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन
अचलपुर महाराष्ट्र की 9 वर्षीय फेस्टिवल आर्टिस्ट नंदिनी स्वाति शर्मा ने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की बटोरी तालियाँ फेस्टिवल आर्टिस्टों की शानदार प्रस्तुति से नाद मंजरी कार्यक्रम की बढ़ी शोभा हर्षदा स्कूल ऑफ़ डांस क्लास के नन्हें कलाकारों ने छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के मंच में शानदार प्रस्तुति देकर अचलपुर के साथ महाराष्ट्र का गौरव बढ़ाया संगीत टीचर देवेंद्र गोस्वामी के बेटे मास्टर विकास ने गजलों की शानदार प्रस्तुति देकर मोहा मन रविवार को मास्टर विकास गोस्वामी ने रंजिश ही सही… चुपके चुपके रात…
















