बिलासपुर: 140 करोड़ का रटा-रटाया जवाब, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण साव घिरे, पत्रकारों के सवालों से बचते दिखे
सवाल अलग-अलग, जवाब एक जैसा – साव जी का नया स्टाइल।” “रटा-रटाया 140 करोड़ – जनता को समझा रहे थे या खुद को?” “कॉन्फ्रेंस कम, जुमला शो ज्यादा।” बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव रविवार को न्यू सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे तो उन्हें लगा कि जीएसटी सुधारों की तारीफ करके तालियां बटोर लेंगे। लेकिन जैसे ही पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने शुरू किए, उनका पूरा जवाब बस एक लाइन पर अटक गया— “140 करोड़ लोगों को फायदा हो रहा है।” चाहे सवाल…

















