बिलासपुर: रविवार को भी आबकारी का वार – 58 लीटर शराब के साथ 5 तस्कर हवालात में

बिलासपुर। कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 05 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान विभाग ने कुल 58 लीटर महुआ शराब जप्त की।

कार्रवाई में आबकारी वृत्त कोटा एवं तखतपुर के प्रभारी अधिकारियों ने सोनबंधा से सेवक अनंत और गौतम बंजारे से 10-10 लीटर महुआ शराब जब्त की। इसी तरह सीपत वृत्त प्रभारी ने बसहा निवासी अमित उईके से 12 लीटर और उच्चभिट्टी निवासी पुरुषोत्तम राज से 16 लीटर शराब पकड़ी। वहीं मस्तूरी वृत्त प्रभारी ने सुकुलकारी से तिलक महिलांगे से 9.5 लीटर शराब जब्त की। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गैर-जमानती प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल किया गया।

इस माह की बड़ी कार्रवाई
इसी माह आबकारी विभाग ने लगातार दबिश देकर अब तक कुल 12 आरोपियों को जेल भेजा है। इनमें –

  • सूरज कुमार लोनिया, गुटकू (तखतपुर) – 9 लीटर
  • शेख यासीम, दीपूपारा (तारबाहार) – 8.28 लीटर
  • महेंद्र कुमार रात्रे, लोकबंद (कोटा) – 10 लीटर
  • राहुल केवट, सेलर (सीपत) – 9.5 लीटर
  • सुरेश मरावी, पोंडी (सिरगिट्टी) – 30 लीटर व 105 किग्रा लहान
  • भीरगू, कोसमडीह (मस्तूरी) – 7.5 लीटर
  • पुष्पा वर्मा, गनियारी (तखतपुर) – 29 लीटर

 इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, ऐश्वर्या मिंज, भूपेंद्र जामडे, बोधसाय राठिया, दिनेश ध्रुव, वेद प्रकाश नेताम और पोखराज शांडिल्य सहित उनके स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

 

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *