बिलासपुर: गतौरा में संपन्न हुआ चंद्रनाहू कुर्मी समाज का भव्य कार्यक्रम, वरिष्ठजन, मेधावी विद्यार्थी व जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

बिलासपुर: ग्राम गतौरा (विकासखंड मस्तूरी, जिला बिलासपुर) में 13 अप्रैल को चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज का “सम्मान समारोह” बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और समाजसेवी जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष स्नेहलता कश्यप ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज को संगठित करने, बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और शासकीय सेवा में सफलता प्राप्त कर समाज और परिवार को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं से सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाने की अपील की ताकि समाज का समग्र विकास संभव हो सके।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर ने कहा कि समाज एक मजबूत नींव है, जिससे देश और राज्य का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज एक संगठित समाज है, जहाँ आज रोटी-बेटी का संबंध मज़बूती से बना हुआ है, जो एक गौरव की बात है।

प्रदेश अध्यक्ष तारा चंद्राकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज की महिलाओं को अपनी पहचान बनानी चाहिए और समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज का इतिहास गवाह है कि यह जाति प्राचीन काल से ही भारत की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई है।

प्रथम सत्र में विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराने वालों में शामिल थीं
ममता चंद्राकर (पूर्व विधायक, पंडरिया), नूरीता कौशिक (पूर्व जनपद अध्यक्ष, तखतपुर), गीतांजली कौशिक (पूर्व जनपद अध्यक्ष, बिल्हा), ललिता संतोष कश्यप (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत बिलासपुर), देवकुमारी कश्यप, प्रीति कश्यप, हेमलता चंद्राकर, ममता चंद्राकर, सुभद्रा कौशिक (सरपंच, करनकापा), आरती कश्यप (सचिव), और बिलासपुर संभाग से आई अनेक महिलाएं।

द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे
विनोद सेवन लाल चंद्राकर (प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. चंद्रनाहू कुर्मी समाज), धरमलाल कौशिक (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक, बिल्हा), सुनहर चंदेल, पुरुषोत्तम चंद्राकर, लहुराज कश्यप, ठंडाराम कश्यप, डॉ. महेन्द्र कश्यप, परस कश्यप, सुजीत वर्मा (अध्यक्ष, नगरपालिका लोरमी), रामकुमार कौशिक (अध्यक्ष, जनपद पंचायत बिल्हा), प्रदीप कौशिक, संतोष कौशिक, श्यामसुंदर कश्यप (अध्यक्ष, सरपंच संघ तखतपुर), ऋषभ कश्यप (जनपद सदस्य), अश्वनी कश्यप, तुकाराम चंद्राकर, राजकुमार कश्यप, रामचरण कौशिक, बौनाराम चंद्राकर, चिंताराम चंद्राकर, श्रीराम कश्यप, परमेश्वर कश्यप, प्रमोद कश्यप, विजय वर्मा, रमैया कश्यप, किशोर कश्यप, नंदलाल कश्यप, राजकुमार चंदेल, नरेन्द्र चंद्राकर, तुषार चंद्राकर, सूर्यप्रकाश कश्यप, और आदित्य कश्यप।

इस भव्य कार्यक्रम में मस्तूरी क्षेत्र के सभी ग्रामों से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। समाज के वरिष्ठजनों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर समाज में प्रेरणादायी संदेश दिया गया। आयोजन को समाज के संगठन, एकता और प्रगति की दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: श्रावण के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक, भक्तिमय वातावरण में गूंजे ‘बोल बम’ के जयकारे पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने विधिवत किया अभिषेक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

    बिलासपुर, शुभम विहार। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, सागा लेआउट, शुभम विहार में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां संपूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक, पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने रूद्राभिषेक कर श्रावण मास के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “शास्त्रों में श्रावण मास को साधना, उपासना और शिवभक्ति के लिए श्रेष्ठ काल माना गया है। संपूर्ण…

    Continue reading
    बिलासपुर: मित्रता दिवस पर महिलाओं की प्रतिभा को मिला मंच, ‘परिवर्तन – एक आशा किरण’ द्वारा रंगारंग आयोजन

    बिलासपुर। महिलाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और मित्रता दिवस के अवसर को खास बनाने के उद्देश्य से ‘परिवर्तन – एक आशा किरण’ संस्था द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक किरण पाठक और प्रीती ठक्कर रहीं, जिन्होंने महिलाओं के लिए मेंहदी, राखी थाली सजावट, स्वीट डिश मेकिंग और लकी गेम जैसी अनेक रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री किरण सिंह थीं। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में चुन्नी मौर्या और बिना ठक्कर उपस्थित रहीं। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन जज रीना शाव द्वारा…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *