बिलासपुर-अपोलो मार्ग में अतिक्रमण कर सड़क को संकरी बनाने वाले 230 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज अपोलो मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई में 200 दुकानों में से 127 दुकान और 30 मकानों में से 23 मकान को खाली कराकर तोड़ा गया है,बशेष अतिक्रमण के खिलाफ कल भी कार्रवाई की जाएगी। उक्त जानकारी निगम प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 200 दुकानों में कच्चा-पक्का दुकान दोनों शामिल है। वसंत विहार तिराहे के पास भी अतिक्रमण को हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के बाद नगर निगम द्वारा इस मार्ग का चौड़ीकरण कर पक्की सड़क बनाई जाएगी।
निगम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, वसंत विहार तिराहे से अपोलो मार्ग में मानसी लाॅज तक लोगों द्वारा 80 फीट सड़क में 50 से 60 फीट कब्जा कर दुकान और मकान बना लिया गया था। जिससे मार्ग संकरा हो चुकी था, इसके कारण सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,हमेशा ट्रैफिक जाम होता था और संभाग के सबसे बड़े अस्पताल अपोलो आने वाले मरीज और आपातकालीन स्थिति में संकट गहरा जाता था। मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराने नगर निगम द्वारा नाप जोख कर अतिक्रमणकारियों को स्वयं से कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। अतिक्रमण स्वयं से नहीं हटाने पर आज नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए मकान और दुकानों को हटाया है।
30 परिवारों को पीएम आवास
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अवैध रूप से निर्मित 30 मकानों में निवासरत परिवारों को अतिक्रमण हटाने के पूर्व नगर निगम विगत 15 दिनों से इन परिवारों के विस्थापन की तैयारी में जुटा था। सभी परिवारों को आवास उपलब्ध हो जाए इसके लिए पीएम आवास योजना के तहत बने खाली मकानों की सूची तैयार की गई थी। आज इन परिवारों को सरोज विहार, भूकंप वैधशाला, बहतराई स्थित प्रधानमंत्री आवास में सामान समेत शिफ्ट किया गया है।l
बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…
बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…