बिलासपुर: तिफरा-सेक्टर डी मार्ग बंद करने पर नागरिकों ने कलेक्टर से की शिकायत, बिल्डर पर गंभीर आरोप

बिलासपुर: रायपुर रोड तिफरा से सेक्टर डी यदुनंदन नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को बार-बार खोदकर बाधित करने के मामले में आज यदुनंदन नगर, साईं विहार, विजय विहार और एसके परिसर के नागरिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। नागरिकों ने बिल्डर जायसवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस 30 मीटर चौड़ी सड़क को अपनी निजी संपत्ति बताकर इसे अवरुद्ध कर रहे हैं, जिससे करीब 12,000 लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

बिल्डर पर गंभीर आरोप
नागरिकों ने बताया कि 2003 में बिल्डर ने इस सड़क को 30 मीटर चौड़ा दिखाकर अपनी कॉलोनी का टी एंड सी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) अनुमोदन कराया था। लेकिन 2007 तक न सड़क बनी, न नाली, और न ही बिजली की कोई व्यवस्था की गई। इस लापरवाही पर टी एंड सी विभाग ने बिल्डर पर जुर्माना लगाया। 2014 में, शर्तें पूरी न करने पर बिल्डर के टी एंड सी प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया गया।

इसके बावजूद, बिल्डर अब उस 100 फुट के मार्ग को अपनी निजी संपत्ति बताते हुए अन्य कॉलोनीवासियों के लिए रास्ता बंद करने की कोशिश कर रहा है। यह वही सड़क है, जो मास्टर प्लान में 30 मीटर चौड़े मार्ग के रूप में दर्शाई गई है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी रुकावट
नागरिकों ने बताया कि 2023 में हाईकोर्ट के आदेश पर इस मार्ग का निर्माण करवाया गया था। इसके बावजूद, बिल्डर ने हाल ही में फिर से सड़क खोद दी, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग तिफरा के व्यस्त बस्ती क्षेत्र से बचने के लिए कॉलोनीवासियों के लिए एक वैकल्पिक रास्ता था, जिससे उन्हें ट्रैफिक जाम से राहत मिलती थी।

नागरिकों की मांग
कॉलोनीवासियों ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि यह मार्ग टी एंड सी के नक्शे में 30 मीटर चौड़ा मार्ग दिखाया गया है और इसे मास्टर प्लान में भी शामिल किया गया है। नागरिकों ने मांग की है कि बिल्डर की मनमानी पर तुरंत रोक लगाई जाए और इस सड़क को सुचारू रूप से चालू रखा जाए।

कलेक्टर से कार्रवाई की अपील
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में नागरिकों ने अनुरोध किया कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए और बिल्डर की ओर से की जा रही अवैध गतिविधियों को रोका जाए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग सार्वजनिक संपत्ति है, जिसका इस्तेमाल हजारों लोग वर्षों से कर रहे हैं।

इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में गहरा रोष है और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *