बिलासपुर: 52वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता

विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की पांच महिला खिलाड़ियों ने भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया

“3री खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी मधु वेदवान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया”

बिलासपुर : 52वीं राष्ट्रीय सीनियरमहिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश के हॉथरस में किया गया। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की महिला हैंडबाल  टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 05 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया टीम की जीत अहम भूमिका निभाई ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन महिला हैंडबाल खिलाडियों मेंकाजल, निकी, पंकज, गौरव, टेक्नीशियन, यांत्रिक विभाग एवं मीनू, टेक्नीशियन,विद्युत विभाग शामिल है।

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मुख्यालय भंडार विभाग में जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत मधु वेदवान ने 3री खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया है

भारतीय रेलवे की महिला हैंडबाल टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया है ।

  • Related Posts

    बिलासपुर: प्रथम राज्य स्तरीय लाठी प्रतियोगिता में बिलासपुर के पांच खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, कल होंगे रवाना

    बिलासपुर: प्रथम राज्य स्तरीय ओपन लाठी प्रतियोगिता का आयोजन 21 और 22 दिसंबर को दुर्ग जिले के अजंता पैलेस, जूनवानी, भिलाई में होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के लगभग 10 जिलों के 300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में 6 वर्ष से 25 वर्ष तक के तीन वर्गों में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में पट्टा बाजी, डेमोंस्ट्रेशन और लाठी फाइट की श्रेणियां शामिल हैं। यह खेल लाठी स्पोर्ट्स ऑफ छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है। इस आयोजन में बिलासपुर…

    Continue reading
    बिलासपुर: विकास कुमार कश्यप ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर किया कार्यभार ग्रहण

    बिलासपुर:  विकास कुमार कश्यप ने कल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया है. पूर्व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन का स्थानांतरण बिलासपुर रेल मण्डल में वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी के प्रद पर हुआ है. विकास कुमार कश्यप 2011 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के अधिकारी हैं. कश्यप इससे बिलासपुर रेल मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *