बिलासपुर: जादूगर अजूबा के हर करतब पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा शिव टॉकीज

जादूगर अजूबा सोमवार को भी दिखाएंगे तीन स्पेशल मैजिक शो

 

बिलासपुर। जादू का नाम सुनते ही आहलादक सी अनुभूति होती है और खुली आंखो के सामने एक रंगीन मनमोहक स्वपन सा चलने लगता है.नयनाभिराम नजारे,जादू की इठलाती बलखाती मुस्कुराती हुई परियां .जादूगर के तिलिस्मी कारनामे. हवा में तैरती युवती.रुपयो की बरसात जैसे अद्भुत करतब मन को मोह लेते हैं. एैसा ही देखा जा रहा है इन दिनो शहर के शिव टॉकीज में जो अब विश्व के सुपर स्टार जादूगर सम्राट अजूबा के यहां आ जाने के बाद भव्य जादू महल का रुप ले चुका है. वे बिलासपुर मे पहली बार अपना विशाल जादुई काफिला लेकर आए हैं, जिसमें अंडर वाटर डेथ चैलेंज जैसे अनेक नए करतब शामिल है. कई टन आधुनिक साजो सामान और 40 से ज्यादा लोगों की टीम में खूबसूरत जादू परियां भी शामिल है जो मायावी करतबो की रचना मे अहम रोल निभाती है. शो में दिखाए जा रहें जादुई चमत्कारों को देख दर्शक आनंद से भर जा रहें हैं और हर करतब के बाद हॉल तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से गूंज उठता है तो हास्य के एक्ट में हंसी के ठहाके भी लगते हैं. शो के प्रबन्धक रुद्रप्रताप सिंह और पीआरओ मदन भारती के अनुसार जादूगर सम्राट अजूबा यमुनानगर हरियाणा के वासी है और देश-विदेश में लगाातार 20 हजार से भी ज्यादा मनमोहक शो का सफल प्रदर्शन करके कला जगत में अपनी खास पहचान बना चुके हैं और इनका शो नये जमाने के अनुसार आधुनिक करतबो से सजा धजा एक स्वस्थ पारिवारिक प्रोग्राम है.यहां रोजाना दो शो दिखाए जा रहे हैं और रविवार और अन्य अवकाश के दिनों मे तीन शो प्रदर्शित किए जा रहे हैं और सोमवार को भी तीन शो होंगे.जादूगर अजूबा के करतबो मे कई एैसे करतब शामिल है जो न्यायधानी मे लोगो को पहली बार देखने को मिल रहे है जैसे अंडर वाटर डेथ चेलेंज स्टंट मैजिक, शोर्ड ऑफ़ समुराई, हवा मे तैरती लड़की , मंच पर शून्य से रूपयों की बरसात आदि.स्कूल ,क्लब व संस्थानो के लिए विशेष शो भी आयोजित किए जा रहे हैं।

  • Related Posts

    बिलासपुर छठ घाट की तैयारी में जुटा नगर निगम — निरीक्षण पर पहुंचीं मेयर पूजा विधानी, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

    विश्व के सबसे बड़े स्थायी छठ घाट तोरवा में सफाई, प्रकाश और पार्किंग व्यवस्था युद्धस्तर पर जारी बिलासपुर। दीपावली के बाद मनाए जाने वाले छठ महापर्व की तैयारी बिलासपुर में जोरों पर है। शहर के विभिन्न छठ घाटों में से सबसे बड़ा और प्रमुख तोरवा छठ घाट एक बार फिर मुख्य आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। दावा किया जाता है कि यह विश्व का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट है। आगामी 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक होने वाले छठ महापर्व को लेकर घाट…

    Continue reading
    बिलासपुर में महाराष्ट्रीयन परिवारों में महालक्ष्मी पूजन की धूम

    बिलासपुर। भाद्रपद माह की षष्ठी से लेकर अष्टमी तक नगर के महाराष्ट्रीयन परिवारों में महालक्ष्मी पूजन का विशेष आयोजन धूमधाम से शुरू हो गया है। परंपरा अनुसार 31 अगस्त से 2 सितंबर तक घर-घर में देवी महालक्ष्मी की स्थापना की गई। विवाहित महिलाएँ इस पूजन का पालन अपने सौभाग्य, बच्चों की उन्नति और परिवार की समृद्धि के लिए करती हैं। पहले दिन ज्येष्ठा और कनिष्ठा देवियों का आगमन निश्चित मुहूर्त में हुआ। उनके साथ पुत्र और पुत्री की प्रतिमाओं की भी स्थापना की गई। प्रवेश द्वार…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *