बिलासपुर: तालाबों का संरक्षण और स्कूलों में युक्तियुक्तकरण पर रोक की मांग, शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। तालाब हमारी धरोहर हैं और स्कूल शिक्षा से सीधे जुड़ी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया आमजन के भविष्य पर असर डाल रही है—इन्हीं मुद्दों को लेकर रविवार को शिवसेना पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान शिवसेना के जिला अध्यक्ष नवीन यादव और महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेवती यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे और जनहित से जुड़ी मांगें रखीं।

शिवसेना ने शिक्षा विभाग द्वारा चल रही युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों पर असर पड़ेगा। नवीन यादव ने बताया कि कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने से न केवल स्कूल बंद होंगे, बल्कि शिक्षक और प्रधान पाठक भी मर्ज किए जाएंगे। इससे आने वाली शिक्षक भर्तियों में कटौती होगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी घटेंगे।

उन्होंने यह भी चेताया कि यदि सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और संख्या में कमी आती है तो अभिभावक मजबूरन अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजेंगे, जिससे शिक्षा पर खर्च बढ़ेगा और निजी स्कूल संचालकों का वर्चस्व और मजबूत होगा।

तालाबों को बचाने के लिए विशेष पैकेज की मांग

महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेवती यादव ने तालाब संरक्षण पर चिंता जताते हुए कहा कि बिलासपुर शहर में अधिकांश बोरवेल सूखते जा रहे हैं और भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि खुटाघाट से आने वाले पानी की एक लाइन तालाबों से जोड़ी जाए, जिससे उन्हें भरा जा सके। इसके अलावा, घरों से निकलने वाले पानी को तीन स्तर पर फिल्टर कर तालाब और नदियों में छोड़ा जाए।

रेवती यादव ने बताया कि वर्तमान में तालाबों के संरक्षण के लिए जो राशि मिलती है, वह अपर्याप्त है। उन्होंने मांग की कि जोरा पारा जैसे बड़े तालाबों के लिए कम से कम 2 करोड़ रुपये और छोटे-मंझोले तालाबों के लिए 75 लाख से 1 करोड़ रुपये की राशि विशेष पैकेज के तहत स्वीकृत की जाए। बिलासपुर में लगभग 80 से 100 तालाब हैं, जिनके समुचित संरक्षण के लिए 50 से 60 करोड़ रुपये की आवश्यकता बताई गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल

ज्ञापन देने वालों में नवीन यादव, रेवती यादव, नगर उप प्रमुख कमलेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नीलमणि कौशिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्यामू विश्वकर्मा, तखतपुर विधानसभा प्रमुख कुलदीप सोनवानी, परमेश्वर खरे और शुभम गुप्ता सहित अन्य शिवसैनिक शामिल रहे।

  • Related Posts

    बिलासपुर: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया वृक्षारोपण, दिया मातृत्व और प्रकृति प्रेम का संदेश

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी। इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़…

    Continue reading
    बिलासपुर में संजय दत्त के बर्थडे पर कानून की उड़ गई धज्जियां: कांग्रेस नेता महेश दुबे(टाटा महराज) और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल साथ थिरके, आयोजक चुट्टू अवस्थी गिरफ़्तार!

    https://www.facebook.com/share/v/1LP7QqrHXs/बिलासपुर | मध्य नगरी चौक पर मंगलवार को जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कानून व्यवस्था और सियासी नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन जश्न के नाम पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल को जाम कर दिया — आमजन का रास्ता रोका गया, DJ बजा, नाच-गाना हुआ और कानून की धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस पूरे हंगामे की अगुवाई कर रहे थे गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी हैं। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चित्तू अवस्थी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *