बिलासपुर: परिवर्तन- एक आशा की किरण द्वारा चलाया जा रहा सेल्फी विथ आशियाना अभियान, पक्षियों का जीवन बचाने की मुहिम

बिलासपुर: परिवर्तन – एक आशा की किरण द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए सेल्फी विथ आशियाना अभियान चलाया गया। उक्त जानकारी मीडिया को देते हुए आशा की किरण की टीम सदस्य श्रीमती प्रीति ठक्कर ने कहा कि हम गर्मी में नारियल पानी पीने के बाद उसे फेंक देते है, जिससे कचरा फैलता है और गंदगी होती है. प्रीति ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि अब आप नारियल पानी पीने के बाद उसे फेंके न बल्कि पक्षियों के लिए घोंसला बनायें और उसे पेड़ में या छत पर रखें जिससे पक्षियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल पाएगी और उसे आशियाना मिल जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए परिवर्तन – एक आशा की किरण की टीम सदस्य श्रीमती प्रीति ठक्कर, श्रीमती अश्वनी यादव, श्रीमती किरण पाठक, भारती रावत, अंजली दुबे, गीता, सुनीता मंकापुरी, स्वाती महेश्वरी एवम् अन्य सदस्य प्रयासरत हैं।

  • Related Posts

    बिलासपुर: खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का भव्य शुभारंभ

    बिलासपुर, 20 मार्च: खेलो इंडिया राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का रंगारंग और भव्य शुभारंभ हुआ। भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी। मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने की सराहना उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और खेलों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की यह पहल सराहनीय है।…

    Continue reading
    बिलासपुर: जूनियर महिला डॉक्टर से यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत खारिज

    बिलासपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय ने सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। मामला सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज का है, जिन्होंने महिला डॉक्टर को परीक्षा में कम अंक देने की धमकी देकर यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता ने पहले सिम्स की विशाखा कमेटी में शिकायत की थी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, आरोपित की हरकतें बढ़ने पर पीड़िता ने सीएम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *