छत्तीसगढ़ मल्लखंभ टीम दीव के लिए रवाना, खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में जीत की पूरी उम्मीद

CG: प्रथम खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 का आयोजन 19 से 21 मई 2025 तक घोघला बीच, दीव में होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की मल्लखंभ टीम का चयन कर लिया गया है और टीम आज 17 मई को दीव के लिए प्रस्थान कर चुकी है।

टीम में चयनित खिलाड़ी

महिला (बालिका) टीम

  • मोनिका पोटाई (नारायणपुर)
  • दुर्गेश्वरी कुमेटी (नारायणपुर)
  • अनिता गोटा (नारायणपुर)
  • सरिता पोयम (नारायणपुर)
  • संतय पोटाई (नारायणपुर)
  • रोशनी धीवर (बिलासपुर)

पुरुष टीम

  • राकेश कुमार वढ़दा (नारायणपुर)
  • मानू ध्रुव (नारायणपुर)
  • राजेश सलाम (नारायणपुर)
  • मोनू नेताम (नारायणपुर)
  • संतोष सोरी (नारायणपुर)
  • प्रतीक बंजारे (बिलासपुर)

टीम के अधिकारी

  • डॉ. मिलिंद भानदेव (कोच, बिलासपुर)
  • सौरव पाल (कोच, नारायणपुर)
  • पूनम प्रसाद (प्रबंधक, नारायणपुर)
  • मनोज प्रसाद (तकनीकी अधिकारी, नारायणपुर)

पिछले वर्ष के बीच गेम्स में छत्तीसगढ़ के मल्लखंभ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश में राज्य का परचम लहराया था। इस बार भी उम्मीद है कि खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के लिए एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतकर लाएंगे।

शुभकामनाएं एवं समर्थन

छत्तीसगढ़ के खेल संचालक तनुजा सलाम, सहायक संचालक अंजुलस एक्का, वरिष्ठ खेल अधिकारी शिवराज साहू व टी एन रेड्डी, तथा छत्तीसगढ़ मल्लखंभ संघ के पदाधिकारीगण जैसे विधायक सुशांत शुक्ला (बेलतरा), संरक्षक अनिल टाह, अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला, महासचिव डॉ. राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राजा सरकार, बिसन कसेर, कोषाध्यक्ष विरेंद्र तिवारी, अनिल सिंह, सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

यह जानकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मल्लखंभ संघ द्वारा प्रदान की गई।

 न्यूज़ हब इनसाइट की तरफ से छत्तीसगढ़ टीम को शुभकामनाएं — उम्मीद है यह बार भी गौरवशाली इतिहास दोहराया जाएगा।

  • Related Posts

    CG: कांग्रेस के 41 जिलों में बड़ा बदलाव—क्या नई टीम पार्टी की सांसों में नई ऊर्जा भरेगी?

      छत्तीसगढ़ की राजनीति में आजमाए हुए चेहरों से लेकर नए नेताओं तक—कांग्रेस ने एक साथ 41 जिलों में नया नेतृत्व तैनात करके यह साफ कर दिया है कि संगठन अब आधे-अधूरे प्रयोगों पर नहीं, बल्कि बूथ से लेकर जिला स्तर तक ठोस पकड़ बनाने की कोशिश में है। यह बदलाव सिर्फ एक सूची नहीं है—यह पार्टी की दबी हुई बेचैनी, ठहराव की थकान और नई उम्मीदों की खिड़की खोलने की कोशिश भी है। क्या नए कप्तान कांग्रेस की दिशा बदल पाएंगे? कांग्रेस ने लंबे समय…

    Continue reading
    CG: राजिम में राष्ट्रीय सेमिनार का सफल समापन — “प्रकृति, विकृति और संस्कृति—तीनों में ‘कृति’ का संकेत”—डॉ. विनय कुमार पाठक

    राजिम। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम में PM-USHA द्वारा प्रायोजित “सतत् विकास के लिए पर्यावरण प्रबंधन” विषयक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार (6–8 नवम्बर) का सफल समापन हुआ। कार्यक्रम संस्था प्रमुख डॉ. सविता मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि थावे विश्वविद्यालय, बिहार के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक ने कहा—“वन के बिना जीवन अधूरा है। प्रकृति, विकृति और संस्कृति—इन तीनों शब्दों में ‘कृति’ निहित है। जब मानव व्यवहार संतुलित व उत्तरदायी होता है तभी प्रकृति से सामंजस्य संभव है।” विशिष्ट अतिथि डॉ. गोवर्धन…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *