बिलासपुर: सुरक्षा, अपराध नियंत्रण व संभावित दुर्घटनाओं एवं शहर यातायात व्यवस्था प्रबंध के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस संबंध में (यातायात) डीएसपी संजय साहू ने बताया कि हुंडई चौक, राजेंद्र नगर चौक, प्रताप चौक, कोनी आईटीआई चौक, वैष्णवी विहार रोड, गुंबर पेट्रोल पंप चेकिंग पॉइंट लगाया गया था. चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से ब्रिथ एनालाइजर मशीन के साथ नशे में वाहन चलाने वालो,बिना नंबर तीन सवारी, गलत तरीके से लिखो नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फिल्म, कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाले वाहन एवं संदेहहास्पद वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
यातायात की चेकिंग अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा 174 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए62,400/- का चालान काटा गया. साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल के माध्यम से शहर के सिग्नल पॉइंट अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, नेहरू चौक एवं महामाया चौक में सिंगनल जंप करने वाले 36 वाहनों का भी 10,800/- चालान काटा गया.
अंगेजी में भी पढ़िए
Bilaspur: For the purpose of security, crime control, possible accidents and city traffic management, a checking campaign was conducted on the instructions of the Superintendent of Police. In this regard, DSP (Traffic) Sanjay Sahu said that checking points were set up at Hyundai Chowk, Rajendra Nagar Chowk, Pratap Chowk, Koni ITI Chowk, Vaishnavi Vihar Road, Gumber Petrol Pump.In the checking campaign, instructions were given to take action mainly against drunk drivers with breath analyzer machine, passengers without number three, wrongly written number plates, pressure horns, black film, vehicles producing harsh noise and suspicious drivers. Went.
Under the traffic checking campaign, the traffic police took action against 174 vehicles and issued a challan of Rs. 62,400/-. Besides, through Integrated Command and Control, challan of Rs. 10,800/- was also issued to 36 vehicles who jumped signals at the city signal points Agrasen Chowk, Shrikant Verma Marg, Nehru Chowk and Mahamaya Chowk.