CG: कोरबा की बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, 14वीं कल्चरल ओलंपियाड में जीते पदक

कोरबा। कोरबा के लिए गर्व का क्षण है कि 14वीं कल्चरल ओलंपियाड, जो अबू धाबी, यूएई में यूनेस्को, पेरिस, फ्रांस के तत्वावधान में आयोजित हुई, में कोरबा की प्रतिभाओं ने अपनी कला और कौशल का परचम लहराया।
इस प्रतियोगिता में प्रिय शिष्या नम्रता बरेठ ने गोल्ड मेडल और नन्ही शिष्या योद्धा पर्वत्थम ने सिल्वर मेडल जीतकर न केवल कोरबा बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया।
आज जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने दोनों प्रतिभाशाली बेटियों से आत्मीय मुलाकात की और उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां न केवल कोरबा बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
नम्रता और पर्वत्थम की इस सफलता से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल उनकी मेहनत को बल्कि उनके गुरुओं और माता-पिता के समर्पण को भी सार्थक किया है।
कलेक्टर बसंत ने दोनों बेटियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दीं।
  • Related Posts

    NHICF नेशनल प्रेस क्लब के बैनर तले “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान — जे पी वर्मा कॉलेज बना ऐतिहासिक पहल का गवाह

    बिलासपुर।NHICF नेशनल प्रेस क्लब के बैनर तले आज जे पी वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में पर्यावरण और मातृप्रेम को समर्पित एक अनूठा पौधारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल हर व्यक्ति ने न केवल एक पौधा रोपा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरियाली से भरे भविष्य की नींव भी रखी। महाविद्यालय परिसर हरियाली और जोश से भर गया। पौधारोपण के बाद आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया गया — डॉ. विनय…

    Continue reading
    CG: अब 0.05 एकड़ से कम कृषि भूमि की रजिस्ट्री पर रोक — पंजीयन विभाग ने जारी किए निर्देश

    नवा रायपुर, 22 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ शासन ने कृषि भूमि की अवैध और अत्यधिक छोटे टुकड़ों में बिक्री पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक कार्यालय द्वारा जारी नवीनतम आदेश के अनुसार अब 0.05 एकड़ (लगभग 202 वर्गमीटर) से कम कृषि भूमि का रजिस्ट्रीकरण नहीं किया जाएगा। यह निर्णय हाल ही में पारित छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक 2025 के अंतर्गत लिया गया है। इस संशोधन के तहत धारा 70 की उपधारा (1) में यह स्पष्ट किया गया…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *