बिलासपुर: पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन “छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ” के वेबसाइट का शुभारंभ, वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे ने कहा शानदार पहल
बिलासपुर: पुराने प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन “छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ” के वेबसाइट का शुभारंभ आज शनिवार को किया गया। सर्वप्रथम पत्रकारों को संघ का आई. डी. कार्ड दिया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के वेबसाइट को लैपटॉप का “की” दबाकर प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी द्वारा सामूहिक रूप से लांच किया गया। वहीं, छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के संरक्षक शंकर पांडे ने मोबाइल के माध्यम से पत्रकारों से कहा कि आज डिजिटलाइजेशन समय की मांग है। हर कार्य डिजिटल माध्यम से हो रहा…