बिलासपुर: समितियों में धान खरीदी लिमिट बढ़ाने की मांग किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने की
बिलासपुर: चुनाव परिणाम और सरकार बनने की प्रतीक्षा में किसान धान रोककर रखे थे, अब सरकार बदल गयी और किसान को भी भाजपा सरकार के घोषणा पत्र 21 क्विंटल और 3100 रुपये की घोषणा पहली केबिनेट आज पूरी हो गयी, लेकिन इसमें भी अभी कुछ व्यवहारिक दिक्कत सामने है जिसे शीघ्रता से पूरी करने हेतु जिले के किसान नेता धीरेंद्र दुबे ने इस पर पहल की. धीरेंद्र दुबे ने कहा कि पूर्व के सरकार में धान खरीदी 15 क्विंटल से होती थी जिसके अनुसार अभी भी…