बिलासपुर: जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी निवासी दीपक धनवानी के बेटे साहिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
निजात अभियान के तहत कार्रवाई होने के बाद भी साहिल धनवानी जैसे नशे का कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद एसपी संतोष सिंह के निजात अभियान को साहिल जैसे लोग ले रहे हल्के में, तभी तो… बिलासपुर: कल 24 दिसंबर को मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी निवासी साहिल धनवानी पिता दीपक धनवानी बड़ी मात्रा में ESKUF नामक कफ सिरप बिक्री कर रहा है. सूचना पर एसीसीयू बिलासपुर एवम सिविल लाइन पुलिस के द्वारा आरोपी साहिल धनवानी को गिरफ्तार कर…