
बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-हिरड़ामाली एवं गोंदिया-बल्हारशाह रेल खंड के बीच 14 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा । इस मेगा ब्लॉक कार्य 19 जून, 2024 को 6 बजे से 20 बजे तक किया जायेगा । उक्त जानकारी रेलवे ने दी.
मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रदद होने वाली ट्रेनें
01. 20 जून, 2024 को जबलपुर से छूटने वाली 22174 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. 20 जून, 2024 को चान्दा फोर्ट से छूटने वाली 22173 चान्दा फोर्ट-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03. 19 एवं 20 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08802 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
04. 19 एवं 20 जून, 2024 को बल्हारशाह से छूटने वाली 08801 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
05. 19 एवं 20 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 07820 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
06. 19 एवं 20 जून, 2024 को बल्हारशाह से छूटने वाली 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
07.18 एवं 19 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08804 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 19 एवं 20 जून, 2024 को बल्हारशाह से छूटने वाली 08803 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।