बिलासपुर: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 8 ट्रेनें की रद्द, 3 के रूट में बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-हिरड़ामाली एवं गोंदिया-बल्हारशाह रेल खंड के बीच 14 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा । इस मेगा ब्लॉक कार्य 19 जून, 2024 को  6 बजे से 20 बजे तक किया जायेगा । उक्त जानकारी रेलवे ने दी.

मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.  

रदद होने वाली ट्रेनें 

01.  20 जून, 2024 को जबलपुर से छूटने वाली 22174 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. 20 जून, 2024 को चान्दा फोर्ट से छूटने वाली 22173 चान्दा फोर्ट-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03.  19 एवं 20 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08802 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
04. 19 एवं 20 जून, 2024 को बल्हारशाह से छूटने वाली 08801 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
05.  19 एवं 20 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 07820 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
06.  19 एवं 20 जून, 2024 को बल्हारशाह से छूटने वाली 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
07.18 एवं 19 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08804 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 19 एवं 20 जून, 2024 को बल्हारशाह से छूटने वाली 08803 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें 

01. 19 जून, 2024 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी ।
02.  19 जून, 2024 को दरभंगा से छूटने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नागपुर-बल्हारशाह होकर चलेगी ।
03.  19 जून, 2024 को यशवंतपुर से छूटने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी ।

  • Related Posts

    बिलासपुर: खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का भव्य शुभारंभ

    बिलासपुर, 20 मार्च: खेलो इंडिया राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का रंगारंग और भव्य शुभारंभ हुआ। भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी। मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने की सराहना उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और खेलों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की यह पहल सराहनीय है।…

    Continue reading
    बिलासपुर: जूनियर महिला डॉक्टर से यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत खारिज

    बिलासपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय ने सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। मामला सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज का है, जिन्होंने महिला डॉक्टर को परीक्षा में कम अंक देने की धमकी देकर यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता ने पहले सिम्स की विशाखा कमेटी में शिकायत की थी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, आरोपित की हरकतें बढ़ने पर पीड़िता ने सीएम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *