बिलासपुर: गुंडागर्दी करने वाले नहीं डर रहे IG एवँ SP से, प्रश्न हुआ खड़ा

कतियापारा जूना बिलासपुर में सड़क पर लड़ाई-झगड़ा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही – पुलिस

वायरल वीडियो पर स्वयं संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस कर रही लगातार कार्यवाही – पुलिस

गुंडागर्दी दहशत गर्दी पर बिलासपुर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति प्रहार जारी- पुलिस

मोहल्ले में अशांति फ़ैलाने वल्ले तत्वों पर बिलासपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही- पुलिस

बिलासपुर: इस तरह के क्राइम से संबंधित मिलते जुलते शीर्षक बिलासपुर वासी पिछले कई दिनों से पढ़ रहे हैं. इससे समझ मे आता है कि क्राइम को अंजाम देने वाले बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही से बिलकुल भी नहीं डर रहे हैं. इससे समझ में आता है कि दहशतगर्दी फैलाने वालों के हौसले कितने बुलंद है.

अब पुलिस को भी कहना पड़ रहा है कि गुण्डागर्दी और दहशतगर्दी पर बिलासपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी.

जबकि IG एवँ SP क्राइम का ग्राफ कम करने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं और पुलिस कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ भी रही है. बावजूद इसके बदमाश लगातार दहशतगर्दी कर रहे हैं, जो कि चिंता का विषय भी बना हुआ है.

कोतवाली थाना क्षेत्र में कल रात हुई लड़ाई-झगड़े की घटना की बात करे तो इस दौरान हथियार निकलने की बात सामने आई है. जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो उसके बाद कोतवाली पुलिस एक्शन में आई और दो युवकों को शांति भंग कर हंगामा करने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है.

वहीं, बिलासपुर पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसी तरह से गुंडागर्दी फ़ैलाने वालो पर विशेष निगाह है और यदि भविष्य में किसी प्रकार की घटना का वीडियो या जानकारी पुलिस को मिलती है तो ऑपरेशन प्रहार अंतर्गत गुंडागर्दी-दहशत गर्दी पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जब हमने इस मामले को लेकर और जानकारी लेने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं सिटी कोतवाली टीआई को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. 

अब देखते हैं कि पुलिस के इस अभियान का बदमाशों पर कितना पड़ता है असर.

  • Related Posts

    बिलासपुर: खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का भव्य शुभारंभ

    बिलासपुर, 20 मार्च: खेलो इंडिया राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का रंगारंग और भव्य शुभारंभ हुआ। भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी। मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने की सराहना उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और खेलों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की यह पहल सराहनीय है।…

    Continue reading
    बिलासपुर: जूनियर महिला डॉक्टर से यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत खारिज

    बिलासपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय ने सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। मामला सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज का है, जिन्होंने महिला डॉक्टर को परीक्षा में कम अंक देने की धमकी देकर यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता ने पहले सिम्स की विशाखा कमेटी में शिकायत की थी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, आरोपित की हरकतें बढ़ने पर पीड़िता ने सीएम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *