
कतियापारा जूना बिलासपुर में सड़क पर लड़ाई-झगड़ा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही – पुलिस
वायरल वीडियो पर स्वयं संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस कर रही लगातार कार्यवाही – पुलिस
गुंडागर्दी दहशत गर्दी पर बिलासपुर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति प्रहार जारी- पुलिस
मोहल्ले में अशांति फ़ैलाने वल्ले तत्वों पर बिलासपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही- पुलिस
बिलासपुर: इस तरह के क्राइम से संबंधित मिलते जुलते शीर्षक बिलासपुर वासी पिछले कई दिनों से पढ़ रहे हैं. इससे समझ मे आता है कि क्राइम को अंजाम देने वाले बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही से बिलकुल भी नहीं डर रहे हैं. इससे समझ में आता है कि दहशतगर्दी फैलाने वालों के हौसले कितने बुलंद है.
अब पुलिस को भी कहना पड़ रहा है कि गुण्डागर्दी और दहशतगर्दी पर बिलासपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी.
जबकि IG एवँ SP क्राइम का ग्राफ कम करने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं और पुलिस कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ भी रही है. बावजूद इसके बदमाश लगातार दहशतगर्दी कर रहे हैं, जो कि चिंता का विषय भी बना हुआ है.
कोतवाली थाना क्षेत्र में कल रात हुई लड़ाई-झगड़े की घटना की बात करे तो इस दौरान हथियार निकलने की बात सामने आई है. जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो उसके बाद कोतवाली पुलिस एक्शन में आई और दो युवकों को शांति भंग कर हंगामा करने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है.
वहीं, बिलासपुर पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसी तरह से गुंडागर्दी फ़ैलाने वालो पर विशेष निगाह है और यदि भविष्य में किसी प्रकार की घटना का वीडियो या जानकारी पुलिस को मिलती है तो ऑपरेशन प्रहार अंतर्गत गुंडागर्दी-दहशत गर्दी पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जब हमने इस मामले को लेकर और जानकारी लेने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं सिटी कोतवाली टीआई को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
अब देखते हैं कि पुलिस के इस अभियान का बदमाशों पर कितना पड़ता है असर.