
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के बेनर तले पूरे प्रदेश में लिपिकों के वेतन विसंगति दूर कराने आंदोलन का आगाज किया जा रहा है। प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 23 अगस्त को मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम से आंदोलन के प्रथम चरण में भोजनावकाश समय 1:30 बजे कलेक्टोरेट गेट के सामने लिपिक साथी एकत्रित होकर ज्ञापन सौपेगें ।
ज्ञापन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री सुनील यादव एवं जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश कश्यप ने बताया कि प्रांतीय निकाय के आह्वान पर पूरे प्रदेश केलिपिकों के मंशानुरूप लिपिक वेतन विसंगति के लिए एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। इससे पूर्व भी लिपिकों के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया गया हैं और लिपिक संवर्ग तब तक आंदोलन करते रहेगें, जब तक की लिपिकों के वेतन विसंगति दूर नहीं हो जाए।
पदाधिकारियों ने बताया कि यह आंदोलन का प्रथम चरण हैं। आने वाले समय में लिपिकों का प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है। हमारा प्रदेश शासन पर पूर्ण विश्वास और भरोसा है कि वे कर्मचारी हितो का संवर्धन करेगें और न्याय करते हुए जैसे अन्य संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन विसंगति का निराकृत त्वरित गति से किये हैं हम लिपिकों का भी करेगें। हम लिपिकों को पूर्व शासन के द्वारा भी वेतन विसंगति दूर करने का पूर्ण आश्वासन प्राप्त हुआ हैं और वादा भी किया गया है, लिपिकों का वेतन विसंगति वे दूर करेगें।
सुनील एवं सूर्यप्रकाश ने कहा कि लिपिक वर्ग आंदोलन का पक्षधर नहीं है, किन्तु जब तक लिपिकों को वेतन विसंगति दूर नहीं हो जाएगी तब तक मजबूरी में लिपिक वर्ग आंदोलन करते रहेगें ।
ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने में बिलासपुर जिले के लिपिक साथी हेंमत बघेल, सुनील नायडू, प्रदीप शर्मा, प्रदीप तिवारी, जितेन्द्र मिश्रा, अशोक मेहता, हितेश वैष्णव, देवेन्द्र पटेल, अजीम खान, मनोज शर्मा, गोपीचंद चौहान, घनश्याम तिवारी,उमेश चक्रधारी, कामता यादव, सागर चौबे, एस.एस.राज, सी.एस. नोर्के,एकादशी पोर्ते, मनोज साहू कनहाई सिंह कंवर सोमेश्वर दयाल नवरंग, मनीष मिश्रा, अरविंद गहवई, विजय यादव, प्रशंत पाण्डेय, हेंमत शर्मा, पी.एस.सिदार, विजय शुक्ला, अजय निर्मलकर,घनश्याम दुबे, कनहैया मिश्रा, अनिल सिंह, बलराम खुटे, राकेश सूर्यवंश, मन्नू श्रीवास्तव, राकेश वर्मा,रूपेश जेम्स,सुमंत यादव,संजय नेताम, नेताराम जांगेड़े, अमित डे,राजकुमार शर्मा, श्रीकान्त थवाईत, अर्जुन पाण्डेय, कादर बेग,सुभाष चन्द्र,मिथलेश त्रिवेदी,महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती वर्षारानी चरण, राखी कौशिक, रजनी मेहर श्थामा भास्कर, निहारिका सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, रामेश्वरी क्षत्रीयशबनम मसीह, सीमा सिंह, गौरी सिंह, ज्योति खलखों, मंजू झलके, मोहिनी पटेल, विनीता राव, रीना मुखर्जी, नम्रता चंद्रवंश के साथ प्रांतीय पदाधिकारी व जिला के पदाधिकारी साथी लगे हुए हैं।