पहली बार पूर्वी क्षेत्र में हासिल किया विजेता खिताब, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई
बिलासपुर। डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय कोटा में 11 से 14 अक्टूबर तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी महिला प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट जोन चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद यह पहला अवसर है जब टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है।
इस प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के 44 विश्वविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। क्वालीफाई राउंड में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने एम. जी. काशी विद्यापीठ (उत्तर प्रदेश) को 44-34 अंकों से पराजित कर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए स्थान सुनिश्चित किया। इस प्रतियोगिता से चार टीमें ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई हुईं — अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय कोटा, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर और एल. एन. मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा (बिहार)।
लीग चरण में बिलासपुर की टीम ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को 88-27 से, मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को 54-36 से और डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय कोटा को 60-34 से हराकर पूर्वी क्षेत्र की विजेता बनी। टीम की स्टार रेडर संजू देवी, जो भारतीय टीम की खिलाड़ी हैं, ने प्रत्येक मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत बढ़त दिलाई।
टीम को एनआईएस कोच दिल कुमार राठौर (खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई स्टेडियम, बिलासपुर) द्वारा प्रशिक्षित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. तरनीश गौतम और खेल संचालक डॉ. प्रमोद तिवारी ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। कुलपति आचार्य ए. डी. एन. वाजपेयी ने टीम को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
टीम प्रबंधन का दायित्व डॉ. सुरेश सिंह पवार ने निभाया। खेल प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बसंत अंचल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय लगातार खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
टीम सदस्य: संजू देवी, रोशनी, जागृति, सिमरन, मनीषा, निधि, अन्नू, नूतन, शब्बो, मुस्कान, त्रिजा, ज्योति, सरोजिनी, चांदनी और संध्या।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की इस ऐतिहासिक जीत पर सभी क्रीड़ा अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।















