बिलासपुर : अवैध वसूली का जहर और पुलिस व्यवस्था पर सवाल
पुलिस या दलाल: जनता पूछ रही है सवाल निलंबन काफी नहीं, सिस्टम पर सर्जरी जरूरी रक्षक बने भक्षक: कब तक चलेगा वसूली का खेल? सिर्फ निलंबन नहीं, जिम्मेदारी तय हो बिलासपुर की घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि वर्दी की आड़ में आखिर कब तक आम जनता से अवैध वसूली का खेल चलता रहेगा? सीपत थाना के एएसआई पर लगे आरोप सिर्फ किसी एक व्यक्ति की गलती नहीं है, बल्कि यह पूरे पुलिस सिस्टम पर गहरा सवाल उठाता है। एक…

















