बिलासपुर में दिव्यांगों के हक पर डाका — कांग्रेस नेता शैलेश पांडे के करीबी माने जाने वाले पार्षद भरत कश्यप का कब्जा, शिकायत के बाद भी क्यों मौन हैं MD अमित कुमार?
दिव्यांगों के हक पर डाका, अप्रैल से पेंडिंग शिकायत — कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा “स्मार्ट” सिटी में “डम्ब” प्रशासन — कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप के कब्जे पर भी नहीं जागे MD अमित कुमार! भरत कश्यप का दबदबा या स्मार्ट सिटी की नाकामी? अप्रैल से लंबित शिकायत पर भी MD अमित कुमार ने नहीं उठाया कदम! बिलासपुर। स्मार्ट सिटी बिलासपुर के कामकाज पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व विधायक शैलेश पांडे के करीबी और वार्ड 19 कस्तूरबा नगर के पार्षद भरत…

















