बिलासपुर: निगम पार्षद के लिए चौथे दिन कुल 16 नामांकन पत्र जमा किए गए

नामांकन के लिए 2 ही दिन शेष

28 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे नामांकन

बिलासपुर: नाम निर्देशन पत्र जमा करने के चौथे दिन आज नगर निगम चुनाव के लिए 16 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 15 से विनोद यादव (बीजेपी), वार्ड क्रमांक 17 से भास्कर यादव (इंडियन नेशनल कांगेस), वार्ड क्रमांक 11 से निधी खोब्रागडे (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 64 से नीरज सोनी (कांगेस), वार्ड क्रमांक 67 से दिनेश सूर्यवंशी (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 31 से शहजादी बेगम (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 33 से रंगा नादम (बीजेपी), वार्ड क्रमांक 34 से एकता साहू (बीजेपी), वार्ड क्रमांक 35 से गजेन्द्र श्रीवास्तव (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 37 से श्रीमती लक्ष्मी रजक (बीजेपी), वार्ड क्रमांक 4 से दिनेश कुमार सतनामी (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 44 से शबाना (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 21 से श्रीमती सुशीला खजुरिया (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक 23 से श्रीमती गीता जायसवाल (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 28 से प्रशांत पाण्डेय (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 30 से श्रवण श्रीवास्तव (कांग्रेस) ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। वहीं, महापौर के लिए एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया है। नाम निर्देशन पत्र 28 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे। वहीं’ पार्षद पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक 79 लोगों ने आज निक्षेप राशि जमाकर निर्देशन पत्र इश्यू कराए हैं। वहीं, महापौर के लिए चुनाव लड़ने इच्छुक 01 प्रत्याशी कमलेश पटेल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराए हैं।

  • Related Posts

    बिलासपुर छठ घाट की तैयारी में जुटा नगर निगम — निरीक्षण पर पहुंचीं मेयर पूजा विधानी, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

    विश्व के सबसे बड़े स्थायी छठ घाट तोरवा में सफाई, प्रकाश और पार्किंग व्यवस्था युद्धस्तर पर जारी बिलासपुर। दीपावली के बाद मनाए जाने वाले छठ महापर्व की तैयारी बिलासपुर में जोरों पर है। शहर के विभिन्न छठ घाटों में से सबसे बड़ा और प्रमुख तोरवा छठ घाट एक बार फिर मुख्य आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। दावा किया जाता है कि यह विश्व का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट है। आगामी 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक होने वाले छठ महापर्व को लेकर घाट…

    Continue reading
    बिलासपुर में महाराष्ट्रीयन परिवारों में महालक्ष्मी पूजन की धूम

    बिलासपुर। भाद्रपद माह की षष्ठी से लेकर अष्टमी तक नगर के महाराष्ट्रीयन परिवारों में महालक्ष्मी पूजन का विशेष आयोजन धूमधाम से शुरू हो गया है। परंपरा अनुसार 31 अगस्त से 2 सितंबर तक घर-घर में देवी महालक्ष्मी की स्थापना की गई। विवाहित महिलाएँ इस पूजन का पालन अपने सौभाग्य, बच्चों की उन्नति और परिवार की समृद्धि के लिए करती हैं। पहले दिन ज्येष्ठा और कनिष्ठा देवियों का आगमन निश्चित मुहूर्त में हुआ। उनके साथ पुत्र और पुत्री की प्रतिमाओं की भी स्थापना की गई। प्रवेश द्वार…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *