बिलासपुर विधानसभा सीट पर किसे कितने मिले वोट, देखिए दलवार सूची

 

क्रम संख्या. अभ्यर्थी दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 अखिलेश पाण्डेय जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 828 7 835 0.58
2 अमर अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी 82112 910 83022 57.94
3 डॉ. उज्वला कराडे आम आदमी पार्टी 1764 37 1801 1.26
4 शैलेश पाण्डेय इंडियन नेशनल काँग्रेस 53377 686 54063 37.73
5 श्रद्धा सेमसन बहुजन समाज पार्टी 725 21 746 0.52
6 अमर रुपानी परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया 78 1 79 0.06
7 जीवन लाल पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 58 1 59 0.04
8 ट्विंकल मौर्य नेशनल यूथ पार्टी 68 1 69 0.05
9 बरन लाल करियारे (एल.एल.बी.) आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया 85 0 85 0.06
10 अजय पनिकर निर्दलीय 38 0 38 0.03
11 अनिलेश मिश्रा (बिट्टू) निर्दलीय 65 1 66 0.05
12 अरुण तिवारी निर्दलीय 144 1 145 0.1
13 तोलाराम रेलवानी निर्दलीय 258 0 258 0.18
14 भाई नरेन्द्र रात्रे निर्दलीय 114 0 114 0.08
15 निलेश बिस्वास निर्दलीय 193 0 193 0.13
16 मनोज टण्डन निर्दलीय 247 2 249 0.17
17 महेन्द्र प्रताप सिंह राणा (” सिपाही”) निर्दलीय 191 0 191 0.13
18 रश्मी साहू निर्दलीय 131 0 131 0.09
19 विजय आहूजा (विक्की) निर्दलीय 116 0 116 0.08
20 विद्याशंकर भारद्वाज निर्दलीय 118 0 118 0.08
21 वेदमनी सिंह निर्दलीय 56 0 56 0.04
22 इनमे से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 847 19 866 0.6
कुल 141613 1687 143300

 

  • Related Posts

    बिलासपुर में रफ्तार की सनक पर SP रजनेश सिंह का एक्शन: स्टंट करते चार युवक गिरफ़्तार, बना रहे थे सेल्फी और वीडियो

    बिलासपुर– न्यू रिवर व्यू रोड पर देर रात तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए चार युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने धरदबोचा। कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में सवार युवक खुलेआम सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए न केवल अपनी, बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी चार युवकों के खिलाफ अपराध क्रमांक 856/2025 के तहत धारा 281, 3(5) बीएनएस, एवं 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के…

    Continue reading
    बिलासपुर पुलिस को मिली नई ताकत, ITMS भवन में पुलिस नियंत्रण कक्ष और डायल 112 कार्यालय का शुभारंभ

    बिलासपुर: थाना सिविल लाइन परिसर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष और डायल 112 कार्यालय को अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत थाना तारबाहर परिसर में नव निर्मित आईटीएमएस बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया गया है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया। आईटीएमएस भवन में पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना से अब आईटीएमएस, डायल-112 और नियंत्रण कक्ष तीनों एक ही स्थान से आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। इससे किसी भी आपात स्थिति या घटना…

    Continue reading

    One thought on “बिलासपुर विधानसभा सीट पर किसे कितने मिले वोट, देखिए दलवार सूची

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *