बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशन में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ विषय पर राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर से की गई थी, जो क्रमशः विकासखंड, जिला, संभागीय होते हुए 13 सितंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के साथ संपन्न होगी।
कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में हो रही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के महत्व को छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज तक पहुँचाना और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार टांडे ने बताया कि प्रतियोगिता पांच चरणों में होगी। प्रथम चरण स्कूल स्तर पर संपन्न होने के बाद द्वितीय चरण में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 23 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इसमें चयनित 8 से 10 वाद-विवाद दल भाग लेंगे। विजेता टीमों को नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। प्रथम स्थान पर 2500 रुपए, द्वितीय स्थान पर 2000 रुपए, तृतीय स्थान पर 1500 रुपए तथा तीन सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को 1000 रुपए दिए जाएंगे।
इसके बाद 30 अगस्त को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें प्रथम पुरस्कार 7000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 3000 रुपए और 5 सांत्वना पुरस्कार 2000-2000 रुपए होंगे।
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 6 सितंबर को होगी, जिसमें विजेता टीमों को क्रमशः 11000, 8000, 6000 रुपए तथा पांच सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक 3000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
अंतिम चरण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 13 सितंबर को आयोजित होगी। इसमें प्रथम पुरस्कार 35 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपए और सात सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक 10 हजार रुपए होंगे।
जिला परियोजना अधिकारी जितेन्द्र पाटले ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारना, वाक्पटुता विकसित करना और समाज में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन-जागरूकता फैलाना है। विजेता एवं प्रतिभागी टीमों को राज्य स्तर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।















