PWD का विवादित ठेकेदार पारुल राय सरकण्डा थाने में मुँह छिपाते आया नज़र
सरकण्डा-कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में सोमवार रात जमकर जुआ चला। बड़े-बड़े नामी चेहरे—महापौर का देवर, ठेकेदार, कारोबारी और रसूखदार लोग—कैश और क्वाइन लेकर बैठकर ताश पर दांव खेलते रहे।
– मौके से 41,500 रुपये नगद, क्वाइन की पेटी, ताश की गड्डी और 11 मोबाइल जब्त किए गए.
-खास बात ये रही कि PWD का ठेकेदार पारुल राय (पुलिस रिपोर्ट में नाम पारस राय लिखा गया) कैमरे में मुंह छिपाते साफ दिखा।
आरोपी लिस्ट में शहर के कई रसूखदार
- रमेश कुमार अग्रवाल (70) अग्रसेन चौक
- सुशील अग्रवाल (60) पुराना सरकण्डा
- चन्द्रशेखर अग्रवाल (64) अकलतरा
- विजय विधानी (64) हेमूनगर
- हरवंश लाल (79) दयालबंद
- बिहारी ताम्रकार (66) करबला रोड
- तेजेस्वर वर्मा (40) गोड़पारा
- सुनील अग्रवाल (60) चांटीडीह
- पारुल राय (48) 27 खोली, सिविल लाइन















