बिलासपुर: स्वामी आत्मानंद स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, रिटायर्ड सैनिकों को किया गया सम्मानित

रक्षा सूत्र बांधकर छात्रों ने जताया वीर सैनिकों के प्रति सम्मान

बिलासपुर | कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, लालबहादुर शास्त्री नगर, बिलासपुर में “ऑपरेशन रक्षासूत्र” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने हाथों से बनाए गए लगभग 800 रक्षा सूत्र रिटायर्ड सैनिक महेंद्र कुमार राणा को सौंपे गए।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित राणा ने बच्चों को कारगिल विजय दिवस की महत्ता बताते हुए देश सेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सच्चा देशप्रेम केवल वर्दी में नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक के कर्तव्यों में होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र हित में कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बी.के. चौकसे द्वारा उपस्थित सभी रिटायर्ड सैनिकों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य चौकसे ने कहा कि सेना के योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता, और छात्रों को ऐसे आयोजनों के माध्यम से देशभक्ति की भावना से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए और रिटायर्ड सैनिकों का पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया गया।

  • Related Posts

    बिलासपुर: श्रावण के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक, भक्तिमय वातावरण में गूंजे ‘बोल बम’ के जयकारे पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने विधिवत किया अभिषेक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

    बिलासपुर, शुभम विहार। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, सागा लेआउट, शुभम विहार में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां संपूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक, पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने रूद्राभिषेक कर श्रावण मास के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “शास्त्रों में श्रावण मास को साधना, उपासना और शिवभक्ति के लिए श्रेष्ठ काल माना गया है। संपूर्ण…

    Continue reading
    बिलासपुर: मित्रता दिवस पर महिलाओं की प्रतिभा को मिला मंच, ‘परिवर्तन – एक आशा किरण’ द्वारा रंगारंग आयोजन

    बिलासपुर। महिलाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और मित्रता दिवस के अवसर को खास बनाने के उद्देश्य से ‘परिवर्तन – एक आशा किरण’ संस्था द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक किरण पाठक और प्रीती ठक्कर रहीं, जिन्होंने महिलाओं के लिए मेंहदी, राखी थाली सजावट, स्वीट डिश मेकिंग और लकी गेम जैसी अनेक रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री किरण सिंह थीं। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में चुन्नी मौर्या और बिना ठक्कर उपस्थित रहीं। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन जज रीना शाव द्वारा…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *