बिलासपुर की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी से लगातार दूसरी जीत

सीनियर एलीट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में बिलासपुर टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 2 मई को रायपुर के आरडीसीए मैदान में खेले गए मुकाबले में बिलासपुर ने जांजगीर-चांपा को 9 विकेट से हराकर 4 अंक अर्जित किए।

मैच की शुरुआत में बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। जांजगीर-चांपा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 118 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सौरभ जयसवाल और प्रवीण केवट ने 18-18 रन बनाए, जबकि लव्यम राजपूत ने 15 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाज़ी में श्रेयम सुंदरम और मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रवीण यादव, स्नेहिल चड्ढा, मोहित रावत और रवि रोशन ने एक-एक विकेट लेकर जांजगीर की बल्लेबाज़ी को बांधे रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर की टीम ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 11.3 ओवर में ही 119 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। टीम को जीत दिलाने में अभिजीत ताह और नावेद अली की पहली विकेट के लिए 98 रनों की शानदार साझेदारी निर्णायक रही। नावेद अली ने 33 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि अभिजीत ताह ने नाबाद 41 रन बनाए।

जांजगीर-चांपा की ओर से एकमात्र सफलता दुर्गेश सोनवानी को मिली।

मैच के निर्णायक मंजीत सिंह और आशुतोष जाधव रहे, थर्ड अंपायर की भूमिका में नितिन कठवार थे। स्कोरर की जिम्मेदारी मनोज तिवारी और महेंद्र साहू ने निभाई, जबकि मैच ऑब्जर्वर नवीन श्रीवास्तव थे। बिलासपुर टीम के कोच शैलेश सैमुअल हैं।

बिलासपुर अब अपना अगला मुकाबला 4 मई को रायपुर के विरुद्ध भिलाई के सेक्टर-10 मैदान में खेलेगी।

यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई।

 

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *