
बिलासपुर (गतौरा): चंद्रनाहु कुर्मी समाज द्वारा संभाग स्तरीय वारिष्ठ जन सम्मान, प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भव्य सम्मान समारोह आगामी 13 अप्रैल 2025 को ग्राम गतौरा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता कश्यप करेंगी।
इस आयोजन का मार्गदर्शन व संयोजन आदित्य कश्यप के द्वारा किया जा रहा है तथा ग्राम गतौरा के समस्त चंद्रनाहु समाजजनों का इसमें विशेष योगदान रहेगा। कार्यक्रम में समाज के उन बच्चों को प्रतिभा सम्मान से नवाजा जाएगा जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं।
साथ ही, हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों से निर्वाचित समाज के जनप्रतिनिधियों को भी सामाजिक सम्मान देकर उनके योगदान को सराहा जाएगा। यह आयोजन समाज की एकता, प्रगति और नवपीढ़ी को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
समाज के सभी सदस्य एवं आमंत्रित अतिथियों से कार्यक्रम में समय पर पहुंचने की अपील की गई है।