बिलासपुर. जिला विशेष टीम और सिविल लाइन थाना पुलिस ने एटीएम लूट की योजना बनाते ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 9 जिन्दा कारतूस, छह देसी कट्टा, दस जिंदा कारतूस,एक तलवार,एक चाकू, दो फरसा, दस मोबाइल व एक कार बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 310(4)(5) बीएनस 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
गिरोह का खुलासा पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में किया. बिलासा गुढी में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में हमें सूचना मिली थी कि मिनीबस्ती जरहाभाठा निवासी स्वराज कुर्रे व अन्य जतिया तालाब सुलभ के पास धारदार हथियारों के साथ बैठे हैं और बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस की टीम ने घेरा बंदी कर एटीएम पर डकैती डालने की योजना बना रहे बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने कुल 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ पर स्वराज कुर्रे, मोनू एवं भोलू द्वारा बताया गया कि वे हथियार धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल (म0प्र0) से खरीदे हैं.
मिनी बस्ती जरहाभाठा निवासी गिरफ्तार आरोपी
. स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा पिता छन्नू कुर्रे(19)
. राज उर्फ बडे सिदार पिता वासुदेव(39)
. मनोज उर्फ महराज पिता भुखउ कोशले (42)
. दिलीप बंजारे पिता कृष्णा (36 )
. विकास उर्फ विक्की पिता कृष्णा बंजारे( 24)
. सुभाष उर्फ उडिया पिता छन्नू कुर्रे (22)
. रितेश उर्फ चिन्टू पिता धनष्याम( 28)
. अश्वनी उर्फ राजा पिता सतीश रात्रे( 25)
सतना (म0प्र0) निवासी गिरफ्तार आरोपी
. विजय कुमार तौमर पिता बुधसिंह तौमर उम्र 62 वर्ष निवासी नगोड़ सतना म0प्र0।
तिफरा निवासी गिरफ्तार आरोपी
. मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर पिता प्रमोद सिंह(27)
जबड़ापारा निवासी गिरफ्तार आरोपी
. सुमित जायसवाल उर्फ भोलू पिता मुन्ना जायसवाल (34)
बिलासपुर– न्यू रिवर व्यू रोड पर देर रात तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए चार युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने धरदबोचा। कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में सवार युवक खुलेआम सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए न केवल अपनी, बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी चार युवकों के खिलाफ अपराध क्रमांक 856/2025 के तहत धारा 281, 3(5) बीएनएस, एवं 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के…
बिलासपुर: थाना सिविल लाइन परिसर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष और डायल 112 कार्यालय को अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत थाना तारबाहर परिसर में नव निर्मित आईटीएमएस बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया गया है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया। आईटीएमएस भवन में पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना से अब आईटीएमएस, डायल-112 और नियंत्रण कक्ष तीनों एक ही स्थान से आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। इससे किसी भी आपात स्थिति या घटना…