
बिलासपुर: परिवर्तन – एक आशा की किरण द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए सेल्फी विथ आशियाना अभियान चलाया गया। उक्त जानकारी मीडिया को देते हुए आशा की किरण की टीम सदस्य श्रीमती प्रीति ठक्कर ने कहा कि हम गर्मी में नारियल पानी पीने के बाद उसे फेंक देते है, जिससे कचरा फैलता है और गंदगी होती है. प्रीति ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि अब आप नारियल पानी पीने के बाद उसे फेंके न बल्कि पक्षियों के लिए घोंसला बनायें और उसे पेड़ में या छत पर रखें जिससे पक्षियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल पाएगी और उसे आशियाना मिल जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए परिवर्तन – एक आशा की किरण की टीम सदस्य श्रीमती प्रीति ठक्कर, श्रीमती अश्वनी यादव, श्रीमती किरण पाठक, भारती रावत, अंजली दुबे, गीता, सुनीता मंकापुरी, स्वाती महेश्वरी एवम् अन्य सदस्य प्रयासरत हैं।