
विकास मिश्रा की रिपोर्ट
रतनपुर: नगर की गौरव और सेना में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली कैप्टन प्राची शर्मा कल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे पहली बार रतनपुर पहुंच रही हैं। उनके आगमन को लेकर नगर में उत्साह की लहर है और भव्य स्वागत की तैयारियां ज़ोरों पर हैं।
करैहापारा निवासी शिक्षक अनिल शर्मा और श्रीमती मीरा शर्मा की सुपुत्री कैप्टन प्राची शर्मा ने भारतीय सेना में 22 जनवरी 2023 को बेलगांव (कर्नाटक) से सेवा प्रारंभ की थी। चार माह के बाद उन्हें लखनऊ स्थित मध्य कमान में सेना के तीनों प्रभागों के लिए कैप्टन प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण कर 25 जुलाई 2023 को उनकी पोस्टिंग सांबा सेक्टर (J&K) में हुई।
कैप्टन प्राची शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अपनी मेडिकल टीम के साथ आपातकालीन सेवाओं और कैजुएल्टी प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके साहसिक योगदान और समर्पण ने रतनपुर नगर का गौरव बढ़ाया है।
नगर पालिका परिषद रतनपुर के अध्यक्ष लवकुश कश्यप ने कहा, “कैप्टन प्राची शर्मा हमारे नगर की शान हैं। उन्होंने जिस समर्पण से ऑपरेशन सिंदूर में अपनी सेवाएं दीं, वह हम सबके लिए गर्व का विषय है। पूरा नगर उनके स्वागत को आतुर है।”
क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्राची शर्मा को रतनपुर, छत्तीसगढ़ और देश का गौरव बताते हुए कहा कि, “एक छोटे से कस्बे से निकलकर देश सेवा के लिए अग्रिम मोर्चे पर जाना और महत्वपूर्ण भूमिका निभाना प्रेरणादायक है।”
नगर पंचायत में नेता प्रतिपक्ष पुष्पकांत कश्यप ने भी कहा, “नगर की लाडली कैप्टन प्राची शर्मा ने अपनी निष्ठा और सेवा भावना से रतनपुर का नाम रोशन किया है। कल पूरा नगर उनका अभूतपूर्व स्वागत करेगा।”
कैप्टन प्राची शर्मा के आगमन को लेकर रतनपुर नगर में सजावट, स्वागत द्वार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नगरवासियों में उत्साह चरम पर है।