बिलासपुर के क्रांति नगर में पुलिस की छापेमारी: 17 जुआरी गिरफ्तार, 3.45 लाख रुपये नकद बरामद

 

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह (भापुसे) के आदेशानुसार जिले में दीवाली के दौरान जुआ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU)  अनुज गुप्ता और नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली)  अक्षय कुमार साबद्रा (भापुसे) की अगुवाई में विशेष कार्रवाई की गई।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्रांति नगर के एक मकान में जुए का खेल चल रहा है, जिसमें हार-जीत का दांव लगाकर बड़ी रकम का लेन-देन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने ACCU और थाना तारबाहर की संयुक्त टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने बताई गई जगह पर दबिश दी और वहां से 17 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची:

  1. देव प्रसाद कौशिक पिता बी एल कौशिक (50 वर्ष) निवासी गनियारी कोटा
  2. कैलाश घोरे पिता गुलजारी गोरे (35 वर्ष) निवासी दयालबंद कोतवाली
  3. कपिल चंदवानी पिता रतन चंदवानी (27 वर्ष) निवासी तिफरा सिरगिट्टी
  4. आशु कौशिक पिता जी एस कौशिक (35 वर्ष) निवासी मंगला चौक सिविल लाइन
  5. पारस पुरुषवानी पिता किशनचंद पुरुषवानी (29 वर्ष) निवासी आज्ञेय नगर सिविल लाइन
  6. रोशन चांदवानी पिता बलराम चांदवानी (25 वर्ष) निवासी महाराणा प्रताप चौक के पास सिविल लाइन
  7. शुभम गोत्रे पिता राम प्रसाद गोत्रे (30 वर्ष) निवासी देवरीखुर्द गदा चौक तोरवा
  8. राजेश गुप्ता पिता स्व. नरेश चंद्र गुप्ता (35 वर्ष) निवासी तेलीपारा होटल अजीत के पीछे कोतवाली
  9. रितेश बंजारा पिता स्व. फतेह सिंह (32 वर्ष) निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर देवरीखुर्द तोरवा
  10. सुखदेव भार्गव पिता आनंदी भार्गव (37 वर्ष) निवासी जयरामनगर मेंनरोड मस्तूरी
  11. रामेश्वर गुप्ता पिता स्व. कृष्ण कुमार गुप्ता (37 वर्ष) निवासी बाजार पारा कोटा
  12. रवि गोयल पिता राजू गोयल (31 वर्ष) निवासी टिकरापारा कोतवाली
  13. नितिन तिवारी पिता पी एन तिवारी (38 वर्ष) निवासी क्रांति नगर तारबाहर
  14. देवांश मूर्ति पिता प्रशांत मूर्ति (23 वर्ष) निवासी सिविल लाइन
  15. आयुष अग्रवाल पिता ए के अग्रवाल (30 वर्ष) निवासी विद्यानगर तारबाहर
  16. सुमित महाजन पिता गोपाल महाजन (35 वर्ष) निवासी शनि मंदिर के पास सरकंडा
  17. मुकेश गुप्ता पिता सीजी गुप्ता (48 वर्ष) निवासी विद्यानगर तारबाहर

बरामदगी:

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,45,000 रुपये नगद बरामद किए। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक आरोपी के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

पुलिस का बयान:

अधिकारियों के अनुसार, दीवाली के मद्देनजर जिले में जुआ पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यह विशेष कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से जिले में जुए पर नियंत्रण पाने में मदद मिली है और आम जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *