बिलासपुर। महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास एवं करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईटी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर निर्माण से जुड़ी अहम जानकारियाँ दीं।
कार्यशाला में “क्रोड क्राफ्ट” के को-फाउंडर कपिल वर्मा, अप्रतिम सैमुअल एवं विशाल कुमार राज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
कपिल वर्मा ने छात्रों को आईटी सेक्टर में उपलब्ध रोजगार संभावनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी छात्र को कोडिंग नहीं आती है, तब भी वह इस क्षेत्र में करियर बना सकता है। उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर में सिर्फ कोडिंग ही नहीं, बल्कि अन्य कई विभाग हैं जहाँ अलग-अलग कौशल की आवश्यकता होती है।
वहीं, अप्रतिम सैमुअल ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास में बोलने और प्रस्तुतिकरण की कला अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने छात्रों को इंटरव्यू के दौरान प्रभावशाली ढंग से संवाद करने, आत्मविश्वास के साथ अपने विचार प्रस्तुत करने और आकर्षक रिज़्यूमे तैयार करने के गुर बताए।
कार्यशाला के दौरान छात्रों ने कंप्यूटर पर स्वयं अपना रिज्यूमे तैयार करना भी सीखा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे और वक्ताओं से करियर से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की दिशा में तैयार करना और उन्हें प्रतिस्पर्धी दुनिया में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशलों से अवगत कराना था।















