
स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अधिकारियों को प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की कितनी है चिंता, देखिए घटिया सड़क की तस्वीरें
ठेकेदार कमल सिंह ठाकुर पर इतने मेहरबान क्यों हैं MD अमित कुमार?
बिलासपुर: ये तस्वीरें नेहरू नगर में बनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनी सड़क की है. इसे देखकर आप लोगों को समझ मे आ गया होगा कि इस सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई है. लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई सड़क का इतना जल्दी उखड़ना भ्रष्टाचार का होना दर्शाता है. स्मार्ट सिटी के हुए एवं चल रहे ज्यादातर प्रोजेक्ट में काम से संबंधित कोई बोर्ड नहीं नजर आता है. इससे साफ हो जाता है कि अधिकारी इस वर्क में भ्रष्टाचार करने वाले हैं.
जब हमने स्मार्ट सिटी सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर MD अमित कुमार को फोन लगाया तो उन्होंने कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझा. जब हमने मैसेज किया तो उन्होंने मिलने के लिए एक टाइम दिया पर वे उस समय भी नहीं मिले.
अमित कुमार का ये बर्ताव से समझ लीजिए की वे जर्जर हो रही स्मार्ट रोड को लेकर कितने गंभीर हैं. आपको बता दें जिस सड़क की हम बात कर रहे हैं अमित कुमार के बंगले से वाकिंग डिस्टेंस में है.
जब तक इस तरह के लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं होगी तब तक ये और लापरवाह हो जाएंगे, जो कि चिंता का विषय है. इससे छत्तीसगढ़ सरकार की इमेज खराब होना लाजमी है.