
सेवानिवृत्त लिपिकों का हुआ सम्मान, कोटा तहसील इकाई का पुनर्गठन
बिलासपुर: प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की तहसील स्तरीय बैठक आज जनपद कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सेवानिवृत्त लिपिकों — कन्हाई सिंह कवर, उदल प्रसाद यादव, दरस राम कौशिक और जगताप सिंह — को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
बैठक के पश्चात कोटा तहसील इकाई का पुनर्गठन किया गया। नवगठित इकाई में नवल सिंह पैकरा को तहसील अध्यक्ष, मनोज साहू को सचिव, संतोष चंद्राकर को कोषाध्यक्ष, रमाकांत रजक को मीडिया प्रभारी, केश लाल कुर्रे को उपाध्यक्ष एवं लक्ष्मी मरकाम व शरद कुमार साहू को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश कश्यप ने कहा कि सभी लिपिकों को एकजुट रहना होगा, क्योंकि संघ की शक्ति लिपिकों की एकता में ही है।
प्रदेश महामंत्री डॉ. सुनील यादव ने कहा कि कर्मचारियों की प्रमुख मांग वेतन विसंगति को दूर करना है, जिसके लिए सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, महंगाई भत्ता समेत अन्य मांगों के लिए भी चरणबद्ध आंदोलन की बात कही।
बैठक में हितेश वैष्णव, लक्ष्मी मरकाम, छोटे लाल इंदुवा, नटराज पोर्ते, दिग्विजय कौशिक, तरुण कुमार सिंह, पंचराम साहू, रमेश गुप्ता, रामनारायण गुप्ता, तपेश्वर ओट्टी, अमर प्रताप सिंह, रमाऊ सिंह, पंचराम पालके, नंदू राम, नवल सिंह, देवनाथ बिरको, भगवान सिंह, संतोष चंद्राकर, गजेंद्र सिंह, शरद कुमार, एस. कुमार मरनेवार, विकल्प गोड़ाने, उमाशंकर कौशिक, लक्ष्मी कौशिक, मनोज कुमार साहू, प्रकाश सिंह सिदार, प्रिय रंजन यादव समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संतोष चंद्राकर ने किया।