
बिलासपुर: आज 29 जून को, लायंस क्लब बिलासपुर शक्ति द्वारा ,डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट- पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत क्लब द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों को कपड़े के थैले व नीम, तुलसी, पीपल आदि के पौधे वितरित किए गए। क्लब के द्वारा सभी को पॉलीथिन के प्रयोग को रोकने के लिए कपड़े के थैलों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ पर्यावरण को संरक्षित करने एवं पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने के उदेश्य के साथ पौधों का वितरण किया गया औऱ उन्हें रोपित करने के साथ -साथ उनकी अच्छी तरह देखभाल के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ला अनीता दीवान, सचिव ला रोशनी दीक्षित, कोषाध्यक्ष ला बिद्युत मण्डल, क्लब फाउंडर ला अरविन्द वर्मा, द्वितीय उपाध्यक्ष ला वी श्रद्धा राव, ला आरती मण्डल, ला अक्षत तिवारी, अन्य सदस्य एवं श्री वी विजय राव भी उपस्थित थे।