
बिलासपुर जिले में कक्षा 5वीं एवं 8वीं के केन्द्रीयकृत परीक्षा परिणाम आज प्रातः 11:00 बजे कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा घोषित किए गए। परिणाम घोषणा का आयोजन कलेक्टर कक्ष में किया गया, जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
5वीं कक्षा के परिणाम
जिले में कक्षा 5वीं के कुल 26028 परीक्षार्थियों में से 23157 छात्र सफल हुए। प्रथम श्रेणी में 20909, द्वितीय श्रेणी में 2125 तथा तृतीय श्रेणी में 123 छात्र सफल हुए। इस प्रकार पास प्रतिशत 88.97% रहा।
8वीं कक्षा के परिणाम
वहीं कक्षा 8वीं में कुल 30050 परीक्षार्थियों में से 23677 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। इनमें प्रथम श्रेणी में 17825, द्वितीय श्रेणी में 5478 एवं तृतीय श्रेणी में 374 छात्र शामिल हैं। कक्षा 8वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.79% रहा।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 5वीं में लगभग 11% तथा कक्षा 8वीं में 21% बच्चे उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं। इन विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर इन छात्रों के लिए उपचारात्मक शिक्षण (Remedial Teaching) की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, जिन शिक्षकों का परीक्षा परिणाम औसत से कम रहा है, उनके लिए उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।
छात्र एवं अभिभावक बिलासपुर जिले के आधिकारिक पोर्टल bilaspur.gov.in/en/result पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।