शहीदों की स्मृति में नरगोडा में हुआ कार्यक्रम
बिलासपुर, 15 सितम्बर। ग्राम नरगोडा में भारतीय सेना के वीर सपूत शहीद वीरेंद्र कुमार कैवर्त के 20वें शहादत दिवस पर रविवार को भव्य श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, समाज प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने शहीद वीरेंद्र कुमार कैवर्त के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके अदम्य साहस एवं बलिदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के त्याग और बलिदान से ही देश की अस्मिता सुरक्षित है।
समारोह में प्रदेश और जिले के कई जनप्रतिनिधियों के साथ डॉ. सुनील यादव सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन आन (AAN) पूर्व सैनिक कल्याण संगठन बिलासपुर संभाग, छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज एवं ग्राम पंचायत नरगोडा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।















