बिलासपुर: “भ्रष्टाचार पर बुलडोज़र या संरक्षण?” — हमारी खबर का असर! कलेक्टर संजय अग्रवाल ने लिया संज्ञान, रिश्वतखोर बाबू सी.एस. नौरके की पोस्टिंग बदले जाने के दिए निर्देश
कलेक्टर की अनुमति बिना बहाली! प्रभारी DEO विजय टांडे पर सवालों की बौछार — सिस्टम में ‘सिफारिशशक्ति’ हावी या लापरवाही? मस्तूरी शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी के मामले में हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — बिलासपुर: भ्रष्टाचार पर बुलडोज़र या संरक्षण? आरोपी लिपिक सी.एस. नौरके की बहाली ने खड़े किए गंभीर सवाल — विवादित प्रभारी DEO विजय टांडे पर भी शक की सुई!” का बड़ा असर हुआ है। खबर के प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वयं मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल डीईओ को निर्देशित…
















