बिलासपुर: 6वीं सीनियर एशियन महिला कबड्डी चैम्पियनशिप में बालिका आवासीय अकादमी की खिलाड़ी कु. संजू देवी करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
बिलासपुर: स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में राज्य की पहली आवासीय खेल अकादमी शुरू की गई थी। इस अकादमी में तीरंदाजी, हॉकी और एथलेटिक्स जैसे खेलों के प्रशिक्षण दिए जाते हैं. आपको बता दें कि 2023-24 में बालिका कबड्डी अकादमी की शुरुआत की गई है। विभाग आवासीय सुविधा, शिक्षा, जिम, फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएं देने का दावा कर है। अकादमी की खिलाड़ी कु. संजू देवी ने राज्य चैम्पियनशिप में अकादमी की टीम को जीत दिलाई और अपनी कड़ी मेहनत और टीम के सहयोग…