बिलासपुर: देश के 18 शहर सिटी 2.0 में है शामिल, बिलासपुर को मिलेगा 100 करोड़
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, सूडा, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के बीच समझौता, एमडी अमित कुमार हुए शामिल केंद्रीय मंत्री आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर रहें मौजूद बिलासपुर- जयपुर में सोमवार को एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 12वां रीजनल 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय,राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) ,नगर निगम बिलासपुर और बिलासपुर स्मार्ट सिटी के बीच “सिटी इन्वेस्टमेंट्स टू इनोवेट, इंटीग्रेट एंड सस्टेन” (CITIIS 2.0) के क्रियान्वयन के लिए CITIIS 2.0 के चतुर्भुज…