बिलासपुर: 11 को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन निकालेगी मशाल रैली
बिलासपुर: छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर चार सूत्रीय मांगो को लेकर आगामी दो चरणों का आंदोलन घोषित। उक्त जानकारी संघ के प्रदेश महामंत्री सुनील यादव ने दी। मांग 1- केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित DA एरियर! 2- चार स्तरीय वेतनमान 3- केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता! 4- 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नकदीकरण! इस सबन्ध में सुनील यादव प्रदेश महामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन प्रान्त स्तर पर घोषित किया गया…