बिलासपुर : भ्रष्टाचार पर बुलडोज़र या संरक्षण? आरोपी लिपिक सीएस नौरके की बहाली ने खड़े किए गंभीर सवाल — विवादित प्रभारी DEO विजय टांडे पर भी शक की सुई!

-कलेक्टर के हस्तक्षेप के बिना न्याय नहीं — जनता की निगाहें प्रशासन पर

-विधवा शिक्षिका से रिश्वत लेने का आरोप लग चुका है — शिक्षा अधिकारी विजय टांडे पर

-विभाग की छवि धूमिल करने वाले बाबू सीएस नौरके पर इतनी मेहरबानी क्यों?


-विवादों से घिरे प्रभारी DEO विजय टांडे पर उठ रहे गंभीर सवाल


बिलासपुर। शैक्षणिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्रवाई क्या सिर्फ दिखावा थी? यह बड़ा सवाल उस दिन गहरा गया जब चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान के बदले रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किए गए लिपिक सी.एस. नौरके को विभाग ने फिर उसी पद पर बहाल कर दिया!

पृष्ठभूमि

सहायक शिक्षक संतोष साहू की मेडिकल बिल पास करने के बदले पैसों की मांग —
ऑडियो क्लिप वायरल —
समाचारों में बड़ा खुलासा —
और फिर निलंबन!

लेकिन जवाब असंतोषजनक पाए जाने के बाद भी नौरके को क्लीन चिट जैसी बहाली… आखिर क्यों??

 बहाली से उठे 3 बड़े सवाल

क्या BEO-DEO आरोपी कर्मचारी को बचा रहे हैं?
BEO ने DEO को चिठ्ठी लिखकर कहा —
“नोरके के बिना काम नहीं चलेगा”
क्या पूरे विकासखंड में एक ही लिपिक है जो फाइल चला सकता है? 🤔

-क्या भ्रष्टाचार करने वालों का बढ़ेगा मनोबल?
रिश्वत मांगने का आरोप साबित न सही…
मगर साक्ष्य सामने
ऑडियो वायरल…
और शिकायतकर्ता मौजूद…
फिर सरकारी कार्यालय का वही जिम्मा वापस क्यों?

– DEO टांडे का पुराना इतिहास भी दागदार!
जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे पर पहले ही आरोप है —
-कोटा में BEO रहते हुए शिक्षिका नीलम भारद्वाज का पेमेंट रोका और रिश्वत मांगी
शिकायत तत्कालीन कलेक्टर के पास जनदर्शन में हुई थी।

तो क्या अब वही अधिकारी इस तरह के  कर्मचारियों को संरक्षण देने की श्रृंखला आगे बढ़ा रहे हैं?

शिक्षा विभाग की छवि को चोट… और आरोपी को इनाम?

एक तरफ आदेश में खुद माना गया —

DocScanner 10-Sep-2025 04-04 PM (1)

“नौरके के इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है।”

दूसरी तरफ —
उसी विभाग की मेज फिर उन्हीं के हवाले!
यह निर्णय न्याय के गले नहीं उतरता!

 जनता व न्याय व्यवस्था के लिए बड़ा संदेश?

अगर रिश्वत मांगने वाला अधिकारी
– थोड़े दिनों की छुट्टी के बाद
– वही सत्ता व अधिकार वापस पा ले
तो यह सीधे-सीधे भ्रष्टाचार को खुला लाइसेंस देने जैसा है!

बहाली आदेश 

DocScanner Oct 23, 2025 5-48 PM

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *