बिलासपुर PWD संभाग 2 का मामला: ठेकेदार राघवेंद्र सिंह ठाकुर ने 25 लाख के रंगाई पोताई कार्य को 12 लाख में लिया, 2 महीने 25 दिन बाद भी नहीं शुरू हुआ काम

बिलासपुर: न्यूज़ हब इनसाइट हमेशा जनता की आवाज को प्राथमिकता से उठाता है और आज हम एक महत्वपूर्ण मामले को उजागर कर रहे हैं जो विभागीय लापरवाही और निर्माण कार्यों में देरी को लेकर है। दस्तावेजों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 2 (हाई कोर्ट डिविजन) द्वारा देवरी खुर्द और सकरी सेक्शन के आवासीय और गैर आवासीय भवनों के रंगाई पोताई और डिस्टेपिरिंग कार्य के लिए एक टेंडर जारी किया गया था, जिसका कुल बजट 25 लाख रुपये था।

इस टेंडर में 7 ठेकेदारों (अजितेश सिंह ठाकुर, पावरटेक इंडिया, राघवेंद्र सिंह ठाकुर,प्रथमेश कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स, सौरभ मिश्रा, सुरजीत सिंह और आर्या इंटरप्राइजेज) ने भाग लिया, जिनमें से राघवेंद्र सिंह ठाकुर ने सबसे कम, यानी 52 प्रतिशत कम में काम करने का प्रस्ताव दिया और टेंडर प्राप्त किया।

18 अक्टूबर 2024 को विभाग के कार्यपालन अभियंता  व्ही. एन. के. शास्त्री द्वारा राघवेंद्र सिंह के नाम पर वर्क आर्डर जारी किया गया, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि यह कार्य 4 महीने के भीतर पूरा किया जाना चाहिए, यानी 14 नवंबर 2024 से लेकर 30 मार्च 2025 तक।

लेकिन, जब 25 फरवरी 2025 को न्यूज़ हब इनसाइट ने PWD के अधिकारी शास्त्री और SDO संतोष राजपूत से इस बारे में बात की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि ठेकेदार राघवेंद्र सिंह द्वारा अब तक काम की शुरुआत नहीं की गई है। गौरतलब है कि अब केवल 34 दिन ही बाकी हैं इस काम को पूरा करने के लिए।

PWD अधिकारियों का कहना है कि यदि ठेकेदार समय पर काम नहीं करता, तो उसे समय बढ़ा दिया जाता है। हालांकि, यह व्यवस्था विभाग में अतिरिक्त पेपरवर्क और वर्कलोड बढ़ाती है, जिससे अन्य कार्य भी लेट हो जाते हैं और नए कामों में भी देरी होती है।

इस देरी से प्रभावित लोग, खासकर आवासीय और गैर आवासीय भवनों से जुड़े लोग, परेशानी का सामना कर रहे हैं। हमारा मानना है कि यदि अधिकारी चाहें तो ठेकेदार से काम समय पर पूरा करवा सकते हैं। इस मुद्दे पर संबंधित विभाग के मंत्री को गंभीरता से सोचना चाहिए और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए, ताकि जनता का हित सुनिश्चित हो सके।

“4 महीने में पूरा होने वाला काम 34 दिन में कैसे होगा? PWD ठेकेदार की देरी पर उठे सवाल”

न्यूज़ हब इनसाइट की ओर से यह खबर जनता के अधिकार की रक्षा के लिए उठाई जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *